आबकारी इंस्पेक्टर ने अपनी पिस्टल से की आत्महत्या

ख़बर शेयर करें

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हतप्रभ कर दिया। बांदा के रहने वाले आबकारी इंस्पेक्टर आलोक श्रीवास्तव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सीतापुर शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई, जहां आलोक अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। उनकी पत्नी भी सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षिका की अधजली लाश मिलने से सनसनी

कमरे में बंद कर की आत्महत्या

पुलिस के अनुसार, आलोक श्रीवास्तव ने अपने घर के एक कमरे को अंदर से बंद किया और फिर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजनों और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आलोक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षिका की अधजली लाश मिलने से सनसनी

सुसाइड नोट मिलने से बढ़ा रहस्य

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसके आधार पर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, नोट में क्या लिखा है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page