भवाली। नगर के भीमताल रोड़ स्थित नगारी गाँव होटल यूकिंग में एवरेस्ट विजेता सुबोध चन्दोला ने वे टू फिटनेस जिम का रिब्बन काट कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जिम में आने वाले बच्चे व बड़े सभी शरीर को स्वस्थ व तंदुरुस्त रख सकते है। स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। कहा शरीर स्वस्थ रहने से युवाओं में मानसिक स्वस्थ भी रहेंगे। उन्होंने जिम संचालक शौर्य जोशी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान एवरेस्ट विजेता सुबोध चंदोला, पालिकाध्यक्ष पंकज आर्य, सुरेश चंद्र जोशी, सुजान सिंह रजवार, सार्थक जोशी दर्शन सिंह नेगी, मो ज़िया,
सुविज्ञ, राकेश भट्ट, पंकज रौतेला, आदित्य बोहरा आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें