भवाली। नैनीताल डिस्ट्रिक्ट ताईक्वानडो एसोसियेशन द्वारा आयोजित सोलहवी इंटर स्कूल ताईक्वानडो प्रतियोगिता में डेविटो स्कूल के नैतिक बिष्ट ने स्वर्ण पदक हासिल किया। स्कूल की हर्षिता बोरा ने रजत पदक और नताशा आर्य और गीताश्री बिष्ट ने कांशय पदक जीता। विद्यालय किं प्रधानाचार्या ली सी एके सहित सभी शिक्षकों ने छात्र छत्राओं को शुभकामनाएं दी। वही मृतुंजय ताईक्वानडो क्लब के सिद्धार्थ और धनंजय ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। और साथ ही कार्तिक, प्रतियूष और जिशांत ने रजत पदक जीता। महिला वर्ग में मृतुंजय क्लब के सोम्यता कनवाल, एंजेल और मान्यता ने स्वर्ण पदक अर्जित किया और साथ ही नीना ने कांश्य पदक अपने नाम किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें