अध्यक्ष कनक चंद की अध्यक्षता में श्री आनंद आश्रम द्वारा बाबा नीब करोरी वृद्धआश्रम में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्य और अति विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि पन्त, वरिष्ठ जन कल्याण समिति के उपाध्यक्ष दया किशन बल्यूटिया, दिनेश पनतोला रहे।
आश्रम के 4 बुजुर्गों को उनके अच्छे व्यवहार और कार्य के लिए रोहित आर्या और कनक चंद द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार में एक गोल्ड मैडल, सम्मान पट्टिका एक जूस की बोटल और 501 रुपए की धनराशि दी गयी। जूस की व्यवस्था श्री दिनेश पनतोला जी द्वारा की गई।
वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति की ओर से श्री दयाकिशन बल्यूटिया जी और श्री दिनेश पन्तोला जी ने वृद्धों को फल,बिस्किट्स,फ्रूटी और मिठाई आदि वितरित की गई।
आज ही के दिन समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धआश्रम में मेडिकल कैंप लगाकर आश्रित बुजुर्गों की स्वास्थ्य की जांच की और उनको मेडिसिन भी वितरित की गई।
देर शाम को श्रीमती सुमन गौतम जी और उनकी बेटी श्रीमती श्रद्धा गौतम जी द्वारा बुजुर्गो की जरूरतों के अनुसार नए कपड़े खरीदकर वितरित किये गए सभी बुज़ुर्गजन बहुत खुश हुए ।
आज ही के दिन श्री भूपेंद्र सिंह थापा व श्रीमती हेमा थापा जी द्वारा संस्था की मेम्बरशिप ली गयी। और वृद्धआश्रम हेतु जरूरत की वस्तुएं भी भेंट स्वरूप प्रदान की गयी। श्रीमती नीलम थापा भी अपनी बेटी के साथ शुभकामनाएं प्रेषित करने आई थी।
अध्यक्ष कनक चंद द्वारा इस विशेष अवसर पर अपनी ओर से फल ,मिष्ठान के साथ साथ सबके लिए विशेष भोज का भी आयोजन किया गया ।
शाम 6 बजे की आरती के बाद अध्यक्ष कनक चंद द्वारा आज अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के समारोह का समापन किया गया।
इस विशेष अवसर पर कनक चंद, मनीष चंद,योगिता बनोला, ममता देवाल, पूजा कार्की, सत्या उपाध्याय, छत्रपाल यादव और कस्तूरी यादव द्वारा अपनी विशेष सेवाएं देकर अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस को आश्रित बुजुर्गों हेतु खास बना दिया। बाबा नीब करोरी वृद्धआश्रम में दिनभर आनंद की वर्षा रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें