सराहनीय::अब श्री नीब करौली बाबा कैंची धाम से जानी जाएगी, कोश्या कुटोली तहसील, जल्द मिलेगा बाईपास

ख़बर शेयर करें

नये नाम से जानी जायेगी कोश्या कुटोली तहसील

श्री कैंची धाम के नाम से जानी जाएगी तहसील

मुख्यमंत्री ने की कैंची धाम के 59 स्थापना दिवस पर घोषणा

गरमपानी- कैंची धाम स्थापना दिवस पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कोश्या कुटोली तहसील का नाम बदल कर अब कैंची धाम के नाम पर श्री कैंची धाम तहसील करने की घोषणा की है, जिसके चलते अब कोश्या कुटोली तहसील का नाम श्री कैंची धाम के नाम से जाना जाएगा।
इस दौरान कोश्या कुटोली के उपजिलाधिकारी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री की द्वारा घोषणा की गई कि कैंची धाम के स्थापना दिवस पर जीवन के द्वारा दो महत्वपूर्ण घोषणा की गई जिसमें कोश्या कुटोली जनपद नैनीताल का नाम बाबा नीब करोली धाम के नाम से तहसील श्री कैची धाम होगा ।
वही वर्षभर श्री कैंची धाम मैं आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा शुभ हो इस हेतु भवाली सेनिटोरियम से रातीघाट तथा भवाली सेनिटोरियम से नैनी बैंड के बाईपास सड़क का निर्माण तीव्रता से करते हुवे अगले वर्ष होने वाले स्थापना दिवस से पूर्ण कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में 18 साल की युवती फंदे से लटकी, मौत

इस दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने इस मुख्य घोषणा को सराहनीय बताया गया, जिसमे सरिता आर्य ने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा कैंची धाम स्थापन दिवस पर क्षेत्रिय को बड़ा तोहफा दिया गया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page