गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम सभा कफुल्टा मे पूरे विधि विधान के साथ रामलीला का शुभारंभ किया गया, जिसमे प्रथम दिन छोटे छोटे बच्चो द्वारा नारद मोह का सुन्दर दृश्य दर्शाया गया, वही रामलीला के दूसरे दिन भरत रमोला द्वारा ताडिका का सुन्दर अभिनय किया गया जिसमें ताडिका के अभिनय को देख कर लोगो द्वारा जम कर वाह वाही लूटी गई ।
वही श्री राम चन्द्र द्वारा अरी तू पापिन प्राण खोए आपिन गाने के दौरान सुन्दर अभिनय किया गया ।
वही इस बीच सुभाहु मारीच के वध का सुन्दर अभिनय किया गया ।
इस दौरान दलीप सिंह रमोला, मोहन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, कमल सिंह नेगी, दीपक बिष्ट, सोहन सिंह, इंदर सिंह बिष्ट इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

