भीमताल ब्लॉक की दुर्गा देवी को मदद की दरकार, काम करते हुए टूट गई रिड की हड्डी

ख़बर शेयर करें

भीमताल ब्लॉक के पिनरों गाँव निवासी दुर्गा देवी के पुत्र उमेश पलड़िया ने कहा कि सभी लोगों से हाथ जोड़कर विनती करता हूं जीतनी भी हेल्प आप लोगों से अपनी श्रद्धा अनुसार हो सकती है करने की कृपा करे। बडे दुख के साथ लोगों से हेल्प मांगने की जरूरत पड रही। कोई नहीं चाहेगा की कोई एसे पैसो की हेल्प ले लेकीन जब स्थिति एसी भयानक दुख की हो जाती है कुछ करने की स्थिति में नही होते मजबूरन लोगों से शर्मीनदगी से हेल्प मांगने की जरूरत पड़ती है बहुत ही दुख का हेल्प माग रहे हैं माता जी के रीड की हड्डी व नसो का केस इतना बड़ा है की हमारे लाखों रुपए खर्च हो गए इधर उधर लोगों से कर्जा निकाल के जो भी पैसा इकट्ठा करा सब खर्च हो गए 16 17 लाख रुपए हमारे अभी तक खर्च हो चुके हैं जो भी हमारे पास धन राशि थी सब खर्च हो चुकी है परीवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है तभी लोगो से हेल्प मांगने की जरूरत पड रही है लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं अभी इलाज चालु है डोक्टरों का कहना है इलाज अभी काफी लंबा चलेगा सालो तक इलाज चलना है रोना इस बात का है की इतने लंबे इलाज के लिए पैसे कहां से लाए इसलिए मैं आप सभी लोगों से फिर से हाथ जोड़कर विनती करता हूं जीतनी भी हेल्प आपसे हो सकती है एसी दुख की घड़ी में हमारी मदद करने की कृपा करें आप सभी लोगों की हेल्प से हमारी माता जी का इलाज हो पाएगा एक मां के लिए इतना कर दीजिए इतना एहसान हमारे ऊपर कर दीजिए बहुत दुखी हैं आपका एहसान हम जीनदगी भर कभी नहीं भूलेंगे आपकी मदद हमें जीवन भर याद रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कालूसिद्ध मंदिर हटेगा लेकिन, धूनी वही रहेगी

मेरा नमस्कर आप सभी लोगों को मेरा नाम उमेश चंद्र पलडिया

मेरे पिताजी का नाम श्री हरीदत्त माता जी का नाम श्रीमती दुर्गा

देवी हम नैनीताल जिले के ब्लॉक भीमताल के ग्राम पिनरौ पो ऑ

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ के ग्रामीणों ने सांसद अजय भट्ट को सौपा ज्ञापन

बानना छोटा कैलाश में रहते हैं बीते दिनों मेरी माता जी कृषि कार्य

करते वक्त गिर गई थी गिरने के कारण रीड की हड्डी पुरी तरह टूट

गई है कमर की नसें भी पुरी तरह दब गई है गिरने के बाद माता

जी को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में ले गए डॉक्टरों ने इलाज

करने से मना कर दिया कहने लगे की केस बहुत बड़ा है हम

इलाज कर नहीं पाएंगे सुशीला तिवारी से हमको बरेली के लिए

रेफर कर दिया गया बरेली प्राइवेट हॉस्पिटल में माता जी को ले

गए प्राइवेट हॉस्पिटल में भी पहले उपचार करने से मना कर दिया

डॉक्टर कहने लगे बहुत बड़ा केस है इलाज हो नहीं पाएगा जैसे

तैसे डॉक्टर ने इलाज फिर भी शुरू कर दिया डॉक्टरों का कहना

है इलाज सालों तक चलेगा और काफी महंगा होता है रीड की

हड्डी और नसों का इलाज परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत

कमजोर होने के कारण हम इलाज कर नहीं पा रहे हैं लाखों रुपए

यह भी पढ़ें 👉  सामूहिक विवाह सादा शादियाँ एवं आध्यात्म का अनुपम दृश्य

अभी तक खर्च हो गए हमारे पास जितनी भी धन राशि थी सारी

खर्च हो चुकी है इधर-उधर लोगों से करजा निकाल के जितना भी

पैसा एकअट्ठा करा सारा लग चुका है अभी स्थिति यहां तक पहुंच

गई लोगों से हेल्प मांगने की जरूरत पड रही है सालों का इलाज

हर महीने का खर्चा 30000 हजार आ रहा है गरीब इंसान के

लिए इतना महंगा इलाज कर पाना बहुत मुश्किल है इसीलिए

आप सभी लोगों से मैं हाथ जोडकर विनती कर्ता हूं जितनी भी

आप लोगों से अपनी श्रद्धा अनुसार हेल्प हो सक्ति है करने की

कृपा करें ऐसी दुख की घड़ी में हमारा सहारा बनने की कृपा करें

आपका अहसान हम जिंदगी भर कभी नहीं भूलेंगे आपकी यह

हेल्प हमें सदा याद रहेगी आपकी अति कृपा होगी धनयवाद आप

सभी लोगों का मेरा गगल पे न 6398610534


मोबाइल नंबर 6398610534

गूगल पे नम्बर 6398610534
बैंक एकाउंट नम्बर 35560083922
IFSC SBIN0008546
बैंक ब्रांच नेम एसबीआई बैंक रानीबाग
कॉन्टैक्ट नंबर 6398610534

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page