भारी बरसात के चलते शिप्रा नदी पूरे उफान में

ख़बर शेयर करें

4 मिक्सिंग नदी के वेग के साथ बही

घरो तक पानी पहुँचने से घरो से बाहर निकले लोग

गरमपानी- देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते गरमपानी खैरना बाजार के पीछे बहने वाली शिप्रा नदी का वेग आज सुबह अचानक बहुत अधिक बढने से नदी का पानी आवासीय भवनों तक जा पहुँचा जिसके चलते लोगो के बीच डर का माहौल बन गया।
वही देखते ही देखते पानी का जल स्तर इतना बढ़ गया कि सिचाई विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य मे लगी 4 मिक्सर मशीने शिप्रा नदी के तेज बेग के साथ बह गई,

वही पानी का जल स्तर बढ़ने के साथ ही लोगो के बीच हड़कम मच गया तथा नदी किनारे बने घर के लोगो द्वारा अनान फानन में भारी बारिश में घर से बाहर निकल आये, तथा अपनी छतों पर चले गए। तथा छतों से ही नदी के जल स्तर के कम होने का इंतज़ार करने लगे। वही ग्राम सभा के लोगो द्वारा इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी गई, वही सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान द्वारा तथा चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार द्वारा पूरे बाजार का निरीक्षण किया गया तथा नदी के जल स्तर बढ़ने पर सचेत होने को कहा गया वही जल स्तर बढ़ने पर इसकी सूचना देने को कहा गया।

जैसे जैसे जल स्तर बढ़ने लगा तो लोगो को 2 वर्ष पहले आयी भारी आपदा की याद ताजा कर दी, जिसमे गरमपानी खैरना बाजार के 129 को अपने मकान को बहते हुवे देखा गया। जिसमें लोगो को अपने घरो को छोड़ कर विद्यालय में शरण लेनी पड़ी थी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page