भारी बारिश के चलते शिप्रा नदी पूरे वेग पर, आवसीय घरो तक पहुँचा शिप्रा नदी का पानी,लोगो के बीच भय का माहौल, ग्राम प्रधान ने लगायी लोगो को बचाने की गुहार, प्रसाशन द्वारा किया गया शिप्रा को चैनललाइज करने का कार्य

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- पिछले 3 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जगह जगह जगह भूस्खलन तथा नदियां अपने पूरे हुए के साथ बह रही है, जिसमे शिप्रा तथा कोसी नदी का जल स्तर पूर्ण रूप से बढ़ गया है जिसके चलते शिप्रा नदी का पानी गरमपानी खैरना के लोगो के भीतर तक पहुँच गया, जिस कारण लोगो के बीच भय का माहौल बन गया, वही पानी का वेग देख कर बाजार के लोगो द्वारा अपने घर छोड़ छतों के ऊपर खड़े हो गए, वही इस दौरान छड़ा खैरना के ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी मौके पर पहुँच गए तथा लोगो को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए, तथा इसकी सूचना तहसील प्रशसान तथा खैरना चौकी को दी गयी, वही सूचना मिलते है कोश्या कुटोली तहसीलदार मनीषा बिष्ट तथा खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार द्वारा सभी स्थानों पर पहुँच कर लोगो को सुरक्षित रहने तथा किसी भी प्रकार से पानी के जल स्तर बढ़ने पर तुरन्त इसकी सूचना आपदा कंट्रोल रूम में देने को कहा गया, जिससे रेस्क्यू कार्य किया जा सके,
वही नदी के तेज बहाव को देखते हुवे तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने शिप्रा नदी को चैनललाइज करने के निर्देश जारी किए, तथा शाम होते ही पोकलैंड की मदद से नदी को चैनललाइज करने का कार्य शुरू कर दिया गया,

वही छड़ा खैरना के ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी द्वारा प्रसासन से ग्राम सभा के लोगो को बचाने की गुहार लगाई गई, उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पिछले 1 वर्ष से ग्राम सभा को बचाने का कोई भी कार्य नही किया गया है जिससे ग्राम सभा मे पिछले वर्ष की तरह नुकसान झेलना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि अगर 1 माह के भीतर ग्राम सभा को बचाने के लिए कार्य नही किया गया तो सभी ग्राम सभा के लोगो द्वारा आन्दोलन शुरू कर दिया जाएगा।

इस दौरान पट्टी पटवारी ललित मोहन जोशी, जया बिष्ट, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, प्रयाग जोशी, राजेन्द्र सती इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page