नंदा देवी महोत्सव भवाली में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डी०एस०एस० पाल पब्लिक स्कूल श्यामखेत के बच्चों की धूम.

ख़बर शेयर करें

भवाली:- नंदा देवी महोत्सव भवाली में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डी०एस०एस० पाल पब्लिक स्कूल श्यामखेत के बच्चों ने मनमोह लिया. कृष्ण के बाल्यकाल से लेकर, गोपियों संग मनुहार आदि कृष्ण के विभिन्न रूपों का सुन्दर वर्णन किया. इस मौके पर प्रधानाचार्य आशीष पाण्डे ने प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों व अध्यापक/अध्यापिकाओं की मेहनत लगन की सराहना की व माँ नंदा महोत्सव आयोजक कमेटी का आभार प्रकट किया.

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page