गरमपानी- रामगढ ब्लॉक के क्वारब से मौना ल्वेशाल मोटर मार्ग में मौना पर देर शाम एक कार चालक ने नशे में सड़क के बीचों बीच पर वाहन खड़ा कर दिया तथा लोगो के साथ बेवजह हंगामा शुरू कर दिया, जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी ।
वही आस पास के लोगो ने जब इसकी सूचना क्वारब पुलिस को दी तो क्वारब पुलिस मौके पर पहुंची गयी, काफी देर वहान चालक को समझाये जाने पर भी वाहन चालक द्वारा वाहन चालक नही माना तो पुलिस द्वारा वाहन चालक को हिरासत में ले लिया तथा भवाली कोतवाली भेज दिया गया , जहां उस पर काननू कार्रवाई करते हुए पहले वाहन को सीज कर दिया गया तथा फिर आरोपी पुलिस पुलिस हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस सूचना मिली कि मौना में बीच सड़क पर एक कार खड़ी की गई और चालक वाहन को हटा नहीं रहा है । जिस कारण यहां जाम लग गया है । जिसके बाद चौकी इंचार्ज क्वारब एच एस आई गोविंदी टम्टा और कांस्टेबल प्रेम कुमार मौके पर पहुंचे । पुलिस द्वारा कार चालक को काफी समझाने का प्रयास किया गया , लेकिन वह नहीं माना । चौकी इंचार्ज ने बताया कि वाहन चालक मौना निवासी रवि आर्या पुत्र स्व . गोपाल राम आर्या द्वारा पुलिस टीम के सामने भी अभद्रता की गई और मौके से वाहन नहीं हटाया गया । जिस कारण उन्हें हिरासत में लेने के बाद भवाली थाने ले जाया गया । जहां उन पर कड़ी कार्रवाई करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया गया ,
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

