खैरना पुलिस ने चालक को गिफ्तार कर वाहन किया सीज
गरमपानी- द्वाराहाट से हलद्वानी की तरफ जा रही एक आल्टो कार में वहान चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था, जिसमे वाहन चालक मुकेश चन्द्र तिवारी द्वारा द्वाराहाट निवासी राजेश मठपाल से रातीघाट में किराए के पैसे ले कर उनको वही उतार दिया और वापस द्वाराहाट को जाने लगा, जिसके चलते वहान में बैठी सवारी ने इसकी सूचना खैरना पुलिस को दे दी, जिसके बाद तुरन्त कार्यवाही करते हुवे चौकी इंचार्ज ने वहान को खैरना बेरियर पर रोक लिया तथा युवक को पकड़ कर उसका मेडिकल करवाया गया जिसमें चालक शराब में धुत्त पाया गया, जिसके बाद चालक पर कार्यवाही करते हुवे युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक जेल भेज कर वाहन को सीज कर दिया गया।
इस दौरान प्रयाग जोशी, राजेन्द्र सती मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें