भवाली। राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मंगलवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अज़रा परवीन ने किया। इस अवसर पर आयोजित लघु संगोष्ठी में एंटी ड्रग सेल प्रभारी डॉ. अनिता नेगी ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। संगोष्ठी के दौरान डॉ. प्रीति त्रिवेदी, डॉ. रेनू जलाल, डॉ. भुवन तिवारी, एनएसएस प्रभारी डॉ. कविता पंत तथा रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. अनिता बिष्ट ने भी नशे के कारणों, प्रभावों एवं समाधान पर अपने विचार साझा किए। संगोष्ठी के पश्चात सभी छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान की ई-शपथ दिलाई गई। युवाओं में नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से महाविद्यालय में निबंध, कविता तथा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इसके साथ ही मुक्त विश्वविद्यालय स्टडी सेंटर प्रभारी डॉ. अनिता बिष्ट द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पुस्तकें वितरित की गईं। कार्यक्रम में श्री मनोज कुमार, हरी प्रसाद पंत, मोहन चंद्र सनवाल, श्री तुलसी दास भट्ट, चन्दन, गणेश बिष्ट, गंगा नायक, रूचि, गुंजन, हेम चंद्र आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

