रात को खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत

ख़बर शेयर करें

पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट के पास कल देर रात वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में नैनीताल के रामनगर निवासी युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने देर रात शव बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 18 दिसम्बर की देर रात्रि थाना धूमाकोट द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि शक्तिपुर नई चौकी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिस हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर हेड कांस्टेबल शैलेंद्र के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची। वाहन टाटा 407 (यूके 19सीए 0743) अनियन्त्रित होने से मुख्य मार्ग से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरा हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति (चालक) ही सवार था।

एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते हुए देर रात्रि खाई में उतरकर रोप स्ट्रैचर के माध्यम से उक्त व्यक्ति के शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सिविल पुलिस के सुपुर्द किया।

मृतक उमेश उर्फ बंटी पुत्र मनमोहन निवासी ग्राम कांडानाला, रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल है। वह वर्तमान मेंषग्राम पीरुमदारा, थाना रामनगर, जनपद नैनीताल में रहता था।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page