पुलिस एसडीआररफ ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर
भवाली। बुधवार सुबह हल्द्वानी से क्वारब जा रही पिकअप कैंची धाम के पास अनियंत्रित होकर अखरोट के पेड़ से टकरा गई। जिससे पिकअप के परचक्खे उड़ गए और चालक पिकअप में फंस गया। आनन फानन में लोगो ने कैंची पुलिस व एसडीआरएफ को सूचना दी। मौके पर पहुँचे प्रभारी हर्ष पाल एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर चालक जेएसीबी की मदद से चालक को बाहर निकाला। जिनके बाद भीमताल सीएचसी भेजा गया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह रविन्द्र सिंह जीना पुत्र डिंगर सिंह जीना निवासी कूल पयूड़ा हल्द्वानी से क्वारब की तरफ निर्माण सामग्री लेकर जा रहा था। सुबह कैंची धाम के पास अचानक पेड़ से टकरा पिकअप टरका गई। किसी तरह चालक रविन्द्र को बाहर निकालकर 108 की मदद से सीएचसी भेजा गया। कैंची चौकी प्रभारी हर्ष पाल ने बताया कि चालक पिकअप में फंस गया था। नींद आने से पिकअप पेड़ से टकराई। कहा कि रविन्द्र पिकअप में अकेला था। चिकित्सा अधीक्षक डॉ हेमंत महरतोलिया ने बताया कि हल्की चोट थी। उपचार के बाद छुट्टी दी गई।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें