भवाली। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर 134 वी जयंती पॉलिका सभागार में धूम धाम से मनाई गई। इस दौरान बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के हित की लड़ाई लड़ने वाले डॉ अबेडकर के व्यक्तित्व पर विचार रखे गए। वक्ताओं ने कहा कि डॉ अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलना एक अच्छे समाज की परिकल्पना होगी। बाबा साहेब के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। सामाजिक न्याय, समानता और एकता का संदेश दिया गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष पंकज कुमार, एडवोकेट हरि शंकर कंसल, एडवोकेट प्रशांत जोशी, मनोज तिवारी, सभासद किशन अधिकारी, इदरीश खान, नवीन जोशी, राकेश तिवारी, राजेश कुमार, रोहित आर्य, रचना आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें