डॉ अजय कुमार को चिकित्सा अधीक्षक गेठिया बनाया

ख़बर शेयर करें

सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों समेत कुल 31 डॉक्टरों के तबादले कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव अनूप कुमार मिश्रा की ओर से इस संदर्भ में बुधवार को आदेश किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक::दुधमुंहे बच्चे को खाई में फेंककर उसकी हत्या कर दी

प्रेमनगर अस्पताल में तैनात डॉ. शिव मोहन शुक्ला को पौड़ी का सीएमओ बनाया गया है। डॉ. शिखा जंगपांगी को निदेशक महानिदेशक, डॉ. सीपी त्रिपाठी को निदेशक पौड़ी, डॉ. रमेश पंत को अपर निदेशक महानिदेशालय, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. प्रीति पंत और डॉ. वंदना सेमवाल को संयुक्त निदेशक महानिदेशालय, डॉ. नवीन तिवारी को मुख्य चिकित्साधिकारी अल्मोड़ा, डॉ. अजय कुमार को चिकित्सा अधीक्षक गेठिया, नैनीताल बनाया गया है। इसके अलावा कई अन्य डॉक्टरों के तबादले किए गए हैं। इधर, रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. मनोज बड़ोनी के निधन के बाद उनके स्थान पर अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ शैलेंद्र द्विवेदी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page