नाबालिकों को मत दो बाइक, अब फिर होगी कार्रवाई, स्कूलों में भी

ख़बर शेयर करें

नाबालिग बाइकर्स के खिलाफ एक बार फिर से पुलिस सख्ती करने जा रही है। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने नए शिक्षा सत्र यानी एक अप्रैल से स्कूल-कॉलेजों के नाबालिग बाइकर्स पर नजर रखने का निर्णय लिया है। इसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार पर हमला करने वालो पर कार्रवाई, अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पंजा

शहर में नाबालिग बाइकर्स आम लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। कई बार वह हादसे का कारण बन रहे हैं। नाबालिग बाइकर्स पर लगाम लगाई जा सके इसके लिए पुलिस ने कुछ माह पूर्व चेकिंग अभियान चलाया था। अभियान में कई नाबालिग छात्रों पर कार्रवाई करते हुए भारी भरकम जुर्माना लगाने के साथ अभिभावकों को फटकार लगाई थी। पुलिस की सख्ती कम हुई तो एक बार फिर से सड़कों पर स्कूली छात्र बाइकों पर बिना हेलमेट फर्राटा भरते दिखाई देने लगे हैं। इसे लेकर नाराज लोगों ने पुलिस से शिकायत भी की है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए अब पुलिस फिर से नाबालिग बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है। पुलिस के मुताबिक नियम तोड़ने वालों पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही अभिभावकों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page