भवाली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएचसी भवाली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और रक्त दान शिविर का आयोजन भवाली मंडल भवाली के तत्वाधान में हुआ l लगभग 21 लोगों ने रक्तदान किया l इस अवसर पर माननीय प्रधानमन्त्री जी का मध्यप्रदेश से live उद्बोधन सुनने का सौभाग्य भाजपा कार्यकर्ताओं को , आशा और आँगनवाडी बहनो को , स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने आए बंधु भगिनीयों को मिला l आज ही से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ सम्पूर्ण देश में हुआ l इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट जी , विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ हरीश बिष्ट जी उपस्थित रहे l CHC भवाली प्रभारी के रूप मे डॉ रमेश कुमार जी सहित समस्त टीम उपस्थित रही l जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रगति जैन जी ने कार्यक्रम का संचालन किया व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जीवनी व उनके समाज के प्रति कार्यों के बारे में व केंद्र सरकार से चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया , समस्त भवाली मंडल की तरफ से देश के यशस्वी आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में बाबा केदार एवं मां भगवती से उनकी दीर्घायु की प्रार्थना की ! भवाली मंडल द्वारा देश के यशस्वी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में भवाली सीएससी सेंटर में फल वितरण किए गए!
कार्यक्रम में पूर्व जिला मंत्री प्रकाश आर्या जी , मंडल महामंत्री वर्षा आर्या जी , अमित पांडे जी , मंडल उपाध्यक्ष शुभम कुमार जी, दिनेश सुयाल जी, मंडल मंत्री भगवती सुयाल जी, आईटी संयोजक उज्ज्वल चंद्रा जी, व्यापार मंडल अध्यक्ष भवाली कंचन साह जी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता नंद किशोर पांडे जी सोनगांव प्रधान मुकेश पलाडिया जी, सुधा आर्य जी, त्रिवेंद्र शाह जी आदि समाजसेवी लोग व स्वास्थ्य शिविर में लाभ लेने आए हुए माताएं बहने युवा वर्ग उपस्थित रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

