मुखानी थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर ने सूदखोरों के उत्पीड़न से परेशान होकर जहरीला पदार्थ गटक लिया। एसटीएच में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई ने सूदखोरों पर परेशान करने और स्कूटी कब्जाने के आरोप लगाए हैं।
पुलिस के अनुसार देवपुर देवपा कमलुवागांजा निवासी विनय पांडे (32) पुत्र रमेश पांडे ने रविवार रात जहरीला पदार्थ गटक लिया था। देर रात परिजनों ने उसे आंगन में उल्टी करते हुए देखा तो बेस अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे एसटीएच रेफर कर दिया। जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। भाई मनोज पांडे ने बताया कि विनय ने सूदखोरों से पैसा उधार लिया था। सूदखोर पैसे जल्द लौटाने का दबाव बना रहे थे। 10 अक्तूबर को उसने स्कूटी फाइनेंस कराई थी, जिसे सूदखोरों ने कब्जा लिया था। मुखानी थाने के एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि मामले अभी तहरीर नहीं मिली है। मनोज ने बताया कि वह तीन भाई थे। एक भाई की एक साल पहले डूबने से मौत हो गई थी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें