जिला पंचायत सदस्य ने मंत्री के खिलाफ तहरीर भेजी

ख़बर शेयर करें

तीन माह बीतने के बाद सरकारी विद्यालयों में पुस्तकें नहीं आने से खफा सरमोली के जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने ई-मेल से शिक्षा मंत्री के खिलाफ एसपी कार्यालय को तहरीर भेजी है। उन्होंने शिक्षा मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली डोब ल्वेशाल में 40 ग्रामीणों के बनाएं जॉब कार्ड

सरकारी विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकें नहीं आने पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए एसपी कार्यालय को मेल से तहरीर भेजने की जानकारी दी है। जिपं सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि 1 अप्रैल शिक्षा सत्र प्रारंभ हो गया है, तीन माह बाद 50 से 60 प्रतिशत ही पुस्तकें विद्यालयों में पहुंच पाई हैं। विद्यालयों में पुस्तकें नहीं पहुंचना सरकारी लापरवाही का एक गंभीर उदाहरण है। जनता के टैक्स से ही किताबें खरीदी जा रही हैं। सरकार और अधिकारियों की लापरवाही के चलते विद्यालयों में अभी तक पुस्तकें नहीं आ पाई हैं। इससे छात्र-छात्राओं का जीवन अंधकारमय बना हुआ है। इधर, मामले में एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि अभी तक उन्हें इस तरह की किसी तहरीर की जानकारी नहीं है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page