जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग कर रहा है जनता को गुमराह 200 से अधिक गांवों का संपर्क कटने के बाद भी कोई भी सुध लेने वाला नहीं है इस बात को लेकर उक्त क्षेत्र के लोगों में हेड़ा खान रोसिल मार्ग पर कार्य को लेकर रोष व्याप्त है उक्त क्षेत्र का शिष्टमंडल भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट से मिला। उन्होंने बताया कि पहले न्याय पंचायत पिनरो व रानीबाग के लोगों के साथ भी ऐसा ही किया गया 3माह तक प्रशासन के तुगलगी फरमान से रोड बंद कर दी फिर अचानक बिना कार्य किए रोड खोल दी गई 3माह तक लोगों को 60किलोमीटर घूम कर अपने उत्पादन को लेकर आना पड रहा था जिससे किसानों की उत्पाद लागत काफी बड़ गई थी ठीक इसी प्रकार से उक्त रोड भी आवाजाही के लिए बंद कर दी गई है सिर्फ एक पोकलैंड के सहारे इतने बड़े पहाड़ को काटने का कार्य चल रहा है उस पर भी मिट्टी डंपिंग ग्राउंड पर न ले जाकर बाजार में बेची जाने की शिकायत मिल रही है , डा हरीश सिंह बिष्ट ने कहा कि स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों के धैर्य की परीक्षा लेना बंद कर दें यदि समय रहते कार्य में तेजी नहीं लाई गई तो जल्द ही स्थानीय लोगों के साथ आंदोलन शुरू कर ने को बाध्य होना पड़ेगा
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

