भवाली एरो इंस्टीट्यूट में गांधी जयंती पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें


भवाली। महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत एरो इंस्टीट्यूट में स्वच्छ भारत अभियान में मेरा योगदान विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के आरंभ होने से पहले संस्थान के प्रबंधक हितेश साह ने समाज में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए छात्रों से अनुरोध किया। विद्यार्थियों ने अपने भाषण में अपनी प्रतिभा एवं कौशल का परिचय दिया। इस मौके पर विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज अद्वैती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहा भारत स्वच्छता अभियान एक महत्वाकांक्षी अभियान है। वाद-विवाद प्रतियोगिता के जरिए बालमन की अभिव्यक्ति अभियान को लेकर सामने आई है। वही डॉ प्रगति जैन ने बच्चों को स्वच्छता के साथ साथ, कूड़ा निस्तारण पर भी ध्यान देने की बात कही, प्रतियोगिता में रिया आर्य ने प्रथम, रीता आर्य ने द्वितीय और नीतू आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक पवन भाकुनी और अंशुमान सिंह डफोटी ने परिणामों की घोषणा की। कार्यक्रम में निशा साह, वर्षा आर्य, तनुजा, कमल सिंह, जतिन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page