राजकीय महाविद्यालय दोषापनी ऑनलाइन वेबिनार में इन विषयों पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर करें

राजकीय महाविद्यालय दोषापानी (नैनीताल) में समान नागरिक संहिता उत्तराखंड (UCC) के मुख्य प्रावधानों और महत्व के परिप्रेक्ष्य में एक ऑन लाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.अजरा परवीन द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। वेबिनार में संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो आनन्द सिंह उनियाल द्वारा जन सामान्य को भी इस वेबीनार में जोड़ने का सुझाव देते हुए यू सी सी के प्रावधानों पर प्रकाश डाला। अति विशिष्ट वक्ता उप निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. हरीश सिंह नयाल एवं विशिष्ट वक्ता प्रो. गोविन्द पाठक द्वारा समान नागरिक संहिता के प्रत्येक प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की गयी।मुख्य वक्ता उप निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. राजेंद्र सिंह भाकुनी द्वारा समस्त नागरिकों के लिए बिना जाती, धर्म, लिंग भाषा एवं क्षेत्र का विभेद करते हुए यू. सी. सी को स्वागत योग्य निर्णय बताया। अतिथि वक्ता डॉ सत्यमित्र सिंह ने बताया कि यू. सी. सी के प्रावधान महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित करते है। कार्यकर्म के आयोजक सचिव प्रो. भुवन तिवारी द्वारा ब्रिटिश कालीन भारत से लेकर वर्तमान तक समान नागरिक संहिता कानून के लागू होने की प्रक्रिया पर गहन विश्लेषण किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय नोडल यू. सी सी. डॉ. अनीता नेगी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रीती त्रिवेदी,डॉ. रेनू जलाल, डॉ कविता पंत,डॉअनिता बिष्ट, डॉ. दिशा पाण्डेय। श्री मनोज कुमार, श्री हरि प्रसाद पंत, श्री मोहन चंद्र सनवाल, श्री चन्दन, श्रीमती बीना त्रिपाठी, श्री गणेश सिंह इत्यादि उपस्तिथ रहे। इस वेबिनार में सूरज, विकास, गौरव, कार्तिक, ललित ,मेघा, अंजू , पूजा,नेहा, मिनाक्षी इत्यादि ने उत्साह से प्रतिभाग किया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page