शुक्रवार को ब्लॉक भीमताल सभागार में क्षेत्र पंचायत की तीसरी बीडीसी बैठक मा oब्लॉक प्रमुख डाo हरीश बिष्ट जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सदन में जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों में बिजली की झूलती तारों, सड़कों के गड्ढे ,पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सुविधाओं समेत मंगोली खमारी ज्योलिकोट सरिया ताल रोड, घोड़ाखाल धुलई ,बजून अधोड़ा, गाजा हॉस्पिटल रोड मलूवाताल मोटरमार्ग ब्रेबरी रानी बाग रोड का सुधारीकरण का मामला उठाया।
ब्लॉक प्रमुख ने इन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को आदेशित किया. वहीं सदन में बैठक मे कुछ विभागो के अधिकारियों के न पहुंचने पर कार्यवाही की बात कही. यहां पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गीता बिष्ट जी,अनिल चनोतीया जी ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे जी विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्या जी मुख्य विकाश अधिकरीआईएएस संदीप तिवारी एस डी एम राजीव साह सहित विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें