मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि बदरी-केदार की तर्ज पर राज्य के अन्य पौराणिक मंदिरों को संवारा जाएगा। तीर्थाटन और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विस्तार से चर्चा हुई।
सीएम आवास पर रविवार को दिवाली की बधाई देने आए अफसरों के साथ धामी ने राज्य के विकास पर मंत्रणा की। उन्होंने बताया कि राज्य में तीर्थाटन और धार्मिक पर्यटन के सुनियोजित विकास के लिए प्रधानमंत्री के बदरी-केदार दौरे के दौरान लंबा विचार-विमर्श हुआ। प्रधानमंत्री से भी इस संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में केदारनाथ व बदरीनाथ धाम की तरह ही प्रदेश के अन्य पौराणिक मंदिरों व तीर्थ क्षेत्रों का सुनियोजित विकास के लिए राज्य सरकार मास्टर प्लान बनाए। मोदी ने केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मोदी ने यह भी सुझाव दिया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अन्य पौराणिक मंदिरों के महत्व की भी जानकारी दी जाए। साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों के बारे में भी बताया जाए। इससे प्रदेश में पर्यटन का विकास होगा। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पर आए बहुत से श्रद्धालुओं को कई बार हेली सेवा के लिए दो तीन दिन प्रतीक्षा करनी होती है। ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि इस दौरान यात्री आस-पास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

