आज दिनांक 16.07.2023 को श्री चन्द्रशेखर जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी / निदेशक, प्राणी उद्यान, नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल अन्तर्गत नगरपालिका रेंज के हनुमानगढ़ी मन्दिर स्थित ईको पार्क में मुख्य अतिथि श्री अजय भट्ट, मा० केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथि मा० विधायिका श्रीमती सरिता आर्या जी के द्वारा हरेला महोत्सव के अर्न्तगत वृक्षारोपण किया गया जिसमें पदम, बॉज, ऑवला, जामुन आदि प्रजाति के 50 पौधो का रोपण किया गया।
नगरपालिका रेंज अन्तर्गत कार्यरत श्री नारायण सिंह क्वार्बी की दुर्घटना में आकस्मिक निधन होने के कारण सभी लोगो द्वारा 02 मिनट का मौन धारण किया गया एवं मुख्य अतिथि श्री अजय भट्ट, मा० केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री द्वारा उनके नाम का पौधा रोपित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री अजय भट्ट, मा० केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथि मा० विधायिका श्रीमती सरिता आर्या जी द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण के साथ साथ उनका संरक्षण भी आवश्यक है तथा किये गये वृक्षारोपण को सफल बनाने हेतु प्रत्येक रोपित पौधों का ध्यान भली भाँति रखना चाहिए एवं सभी लोगो के द्वारा पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर श्री शिवराज चन्द, प्रभागीय वनाधिकारी, भूमि संरक्षण वन प्रभाग, नैनीताल, श्री राज कुमार उप प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल, श्री हेम चन्द गहतोड़ी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, मुक्तेश्वर, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल, श्री आनन्द सिंह, नगर मण्डल, अध्यक्ष भाजपा, श्री हरीश राणा श्री मुकुल शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, मनोरा रेंज, तथा नैना रेंज एवं मनोरा रेंज नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल के अधिकारी / कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

