शुक्रवार को 20 हजार से से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
-धाम में चल रहा अखण्ड पाठ
भवाली। विश्व प्रसिद्ध नीब करौली महाराज कैंची धाम 15 जून स्थापना दिवस की तैयारियां की जा रही है। शुक्रवार को मंदिर में 20 हजार सेअधिक श्रद्धालु दर्शन करने पहुँचे। सड़क में सुबह से शाम तकजाम की स्थिति बनी रही। कोतवाली पुलिस यातायात दुरुस्त कराती रही। लंबा जाम लगने से पहाड़ को जा रहे यात्रियों के लिए फजीहत रही। मंदिर में इस वर्ष स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया जाएगा। मंदिर समिति 15 जून को होने वाले 58 वे कैंची स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में है। भक्त 15 जून को दो वर्ष के बाद बाबा का आशीर्वाद लेकर महाप्रसाद पा सकेंगे। 15 जून को बाबा को लगने वाला मालपुआ का भोग लगाकर भक्तो को प्रसाद बंटेगा। नीब करौली महाराज 1962 में कैंची आए थे। 1964 में बाबा ने यहां हनुमान मंदिर की स्थापना की थी। जिसके बाद प्रतिवर्ष 15 जून को स्थापना दिवस मनाया जाता है। व्यापारी बाहरी क्षेत्रों से आकर दुकान लगाकर मेला लगाते है। जिसमें हजारों देशी विदेशी भक्त पहुँचते है। इस दिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही बाबा को मालपुओं का विशेष भोग लगाया जाता है। इन दिनों देश विदेश से बाबा के भक्त आने लगे हैं
वही यहाँ
मथुरा के कारीगर आकर हर साल मालपुवे बनाते है। लेकिन पिछले 56, 57 वे वर्ष में कोरोना महामारी के चलते समिति व प्रशासन ने कैंची महोत्सव स्थगित किया था। मंदिर समिति के प्रदीप साह भयु ने बताया कि दो महीने पहले से मेले की तैयारियां हो जाती है। उन्होंने बताया कि महाराज ने 1962 में हनुमान मूर्ति की स्थापना की थी। इसलिए 15 जून को सभी मूर्तीयों का स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 1976 में नीब करौली महाराज की मूर्ति स्थापना हुई थी। जिसके बाद बाबा को मानने वाले भक्त हर वर्ष यहां पहुँचते है। उनकी महिमा से हर वर्ष भक्तो की आस्था बढ़ती गई, और आज प्रत्येक दिन देश विदेश स्व भक्त यहां आकर महाराज का आशीर्वाद लेता है। उन्होंने कहा कि सच्चे दिन स्व प्राथना करने पर महाराज सबकी मनोकामना पूरी करते हैं। उनकी महिमा बखानी नही जा सकती।
प्रतिवर्ष देश विदेश से दर्शनों को आते हैं लाखों श्रद्धालु
कैंची धाम में प्रतिवर्ष देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। आयोजकों का दावा है कि 15 जून को यह संख्या लगभग 1 लाख से ऊपर ही होती है। देश विदेश व दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, न्यूयॉर्क, सिडनी आदि देशों में बाबा के भक्त हैं।
कोट….
प्रशासन जो भी फैसला लेगा उस पर सहमति बनाई जाएगी। इन दिनों 20 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुँच रहे हैं। स्थापना दिवस की तैयारियां मंदिर में हो रही हैं। बाबा की कृपा रही तो श्रद्धालुओं को दर्शन कर प्रसाद पा सकेंगे।
प्रदीप साह, भयु मंदिर समिति कैंची
हर दिनों हजारों श्रद्धालु कैंची धाम आ रहे हैं। व्यापारियों को दो साल बाद राहत मिली है। होटल कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है। आगामी दिनों में काम और अच्छा होने की संभावना है।
पवन कुमार, पूर्व प्रधान व्यापारी कैंची धाम
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें