नैनीताल। शेरवानी कंपाउंड मेलरोज, मल्लीताल निवासी पवन जाटव ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बीते कई वर्षों से नेपाल से आए कई लोगों ने नैनीताल शहर व नैनीताल जिले ग्राम सभा खुर्पाताल के तोक सारी और नैनीताल शहर में कई ऐसे नेपाल वासी है जिन्होने अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा कर आवास बना लिया है और गलत तरीके से वोटर लिस्ट में नाम भी दर्ज करवा दिया गया है। साथ ही कुछ ऐसे भी नेपालवासी मिले है जिन्होंने गलत दस्तावेजों के आधार पर फुटपात की वैन्डर जोन लिस्ट में नाम भी दर्ज करवा लिया है और कई नेपालवासीयों ने नाव चलाने का लाइसेंस भी बना लिया है। जिसको लेकर उन्होंने नेपाली मूल के लोगो द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा व भारत के गलत तरह से दस्तावेज बनाने हेतु माननीय उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है। उन्होंने जिलाधिकारी से इन लोगों की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें