आवारा पशुओं से जनजीवन प्रभावित, गौशाला भेजने की मांग तेज
भीमताल, 02 दिसंबर। नगर पालिका क्षेत्र भीमताल में सड़कों पर खुले में घूम रहे आवारा गाय-बैल लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। मेहरा गाँव, खुटानी से लेकर नौकुचियाताल तक मुख्य पर्यटन मार्गों पर बड़े सींग वाले बैलों का झुंड अक्सर आपस में भिड़ता दिखाई देता है, जिससे राहगीरों, व्यापारियों और पर्यटकों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्र में इन पशुओं के कारण वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है।
इसी समस्या को लेकर मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने नगर पालिका कार्यालय पहुँचकर अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि सड़कों पर घूम रहे सभी आवारा पशुओं को तत्काल पकड़कर गौशाला भेजा जाए, ताकि दुर्घटनाओं की संभावनाओं पर रोक लगाई जा सके।
ज्ञापन प्राप्त करने के बाद अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़ने की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा, “बहुत जल्द ही टीम गठित कर इन पशुओं को सड़कों से हटाकर शहर से बाहर स्थित गौशाला में पहुँचाया जाएगा।”
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आवारा पशुओं के कारण रोजाना दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। पर्यटक नगरी भीमताल की साख पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। लोग अब प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
भीमताल नगर पालिका की आगामी कार्यवाही पर क्षेत्रवासियों की नजरें टिकी हुई हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

