उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से फेरी लगाने मुक्तेश्वर पहुंचे कार सवार दो सगे भाइयों को मंगलवार को अराजक तत्वों की भीड़ ने पीट दिया। भीड़ में शामिल लोगों ने दरांती और पत्थर से हमला किया। उनकी कार के शीशे तोड़ दिए और कार में बेचने को रखा सामान लूट लिया। जान बचाकर हल्द्वानी पहुंचे भाइयों ने वनभूलपुरा थाने में तहरीर दी।
पुलिस को दी तहरीर में वसीम ने कहा कि वह खतौली मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। अक्सर वह और उसका भाई फरदीन पहाड़ों पर फेरी लगाने आते हैं। मंगलवार को वह धानाचूली से पहले कालापातल चौक, मुक्तेश्वर के पास पहुंचे तो यहां खड़े लोगों ने उनकी कार रोकी। नाम पता पूछने के वहां एकत्र भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। दराती से वसीम व फरदीन के पीठ, पैर, सिर व चेहरे पर वार कर दिया। उन्होंने कार के सभी शीशे तोड़ दिए और नौ तिरपाल, तीन कालीन लूट लिए। इतना ही नहीं जेब से 8 हजार से अधिक की रकम भी लूट ली। पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला ट्रांसफर किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें