भवाली में बाहरी वाहन नैनीताल तक ले रहे मनमाना किराया, कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर में कैंची धाम की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सेनिटोरियम से शटल सेवा चलाई जा रही है। जिससे नैनीताल व अन्य रूटों।पर जाने वाले लोग परेशान हैं। जिसका नाजायज फायदा उठाकर बाहरी वाहन 50 व 100 रुपये नैनीताल का किराया ले रहे है। जिससे यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है। पूर्व टैक्सी यूनियन अध्यक्ष नीरज अधिकारी ने बताया कि बाहरी वाहन चौराहे में घण्टो से खड़ी सवारियों से नैनीताल तक मनमर्जी के किराया वसूल रहे हैं।यात्री लगातार शिकायत कर रहे हैं कि उनसे 50 कभी 100 रुपये वसले जा रहे हैं। जिससे आम आदमी परेशान हैं। कहा कि 30 रुपये किराया है लेकिन वाहन तीन गुना तक वसूल रहे हैं। स्थानीय निवासी हर रोज नोकरी व अन्य कामो के लिए नैनीताल आते जाते हैं। कहा कि रोडवेज की बस बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया कि भवाली के अधिकतर टैक्सी वाहन शटल सेवा में चल रहे हैं। उन्हें भवाली नैनीताल चलाया जाए जिससे लोगो को परेशानी ना हो। कहा कि इसको लेकर आरटीओ से बात की गई है। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page