सड़क के लिए एक पैर में खड़े होकर की मांग

ख़बर शेयर करें

चौखुटिया में तीन साल पहले ध्वस्त हुई ढौन और रीठाचौरा की सड़क की मरम्मत नहीं होने से गुस्सा लोगों ने शासन-प्रशासन को जगाने का अभियान जारी रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड राज्य में रहने वाले हर परिवार का पहचान पत्र बनेगा

निराश ग्रामीणों ने गांव के भूमियां मंदिर में एक पैर पर खड़े होकर भगवान से सड़क निर्माण के लिए राह दिखाने की विनती की है। लोगों ने कहा कि वो अपनी व्यथा लेकर अपने ईष्ट देव भूमियां के दरबार में पहुंचे हैं। अराधना करने वालों में केशव नेगी, हरीश सिंह, त्रिलोक सिंह, दीपू बिष्ट, हरीश सिंह, जीतू बिष्ट, महेश चंद्र व हरिदत्त आदि शामिल रहे। ग्रामीणों ने कहा कि 2015 में सड़क का निर्माण हुआ था।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page