भवाली। रामगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र जीतू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने छतौला गांव में आपदा से क्षतिग्रस्त पुल को ठीक करने की मांग उठाई। गुरुवार को ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी रामगढ़ संजय कुमार गांधी को ज्ञापन सौपा।कहा कि रामगढ़ के छतौला गांव में बीते वर्ष आपदा में पुल क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पूर्व क्षतिग्रस्त पुल से आवागमन करते समय सतौली गांव के पूरन राम की पुल से गिरकर मौत हो गई थी।
जिससे रामगढ़ क्षेत्र के लिए दुःख का विषय था। कहा कि क्षेत्रवासियों ने आपदा में क्षतिग्रस्त पुल को सही कराने के साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद करने की मांग की है। इस दौरान जगदीश चन्द्र जीतू, नीरज आर्या, ऋषभ कुमार आदि रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें