भवाली सेनिटोरियम वार्ड 1 से दीपा कनवाल को मिल रहा भारी समर्थन

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर में निकाय चुनाव की लहर तेज हो गई। वही सेनिटोरियम वार्ड 1 से आशा कार्यकर्ता दीपा कनवाल को भारी समर्थन मिल रहा है। लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहने से दीपा कनवाल लोगो की पहली पसंद बनती जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले 9 सालों से आशा कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय रहकर कार्य कर रही है। जिससे वार्ड की जनता उन पर विश्वास जता रही है। सरल स्वभाव के चलते उन्हें लोग पसंद कर रहे हैं। उनके पति मनोज कनवाल समाजसेवा कर लोगो के बीच रहते हैं। दीपा कनवाल के सेनिटोरियम वार्ड में दावेदरी के बाद समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं। वार्ड में लगभग 650 मतदाता है। जो 23 को भाग्य बदलने जा रहे हैं।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page