अंगीठी की आग से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत, माँ अस्पताल में भर्ती

ख़बर शेयर करें

यहां अंगीठी की आग से गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो गई। मां की हालत नाजुक बनी हुई है। वह जिला अस्पताल में भर्ती है। बच्चे के पिता की स्थिति में सुधार होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद::दीपावली में पटाखे जलाने में आंखों की रोशनी गई

तल्लीताल क्षेत्र निवासी दीपिका और ललित ने शनिवार शाम को अपने कमरे में अंगीठी जलाई। रात का भोजन करने के बाद दोनों पति -पत्नी सो गए। इसी बीच उनके मकान मालिक ने देखा कि उनके किराएदार के कमरे में तेज अंगीठी का धुआं निकल रहा था। उन्होंने दरवाजा खटखटाया। काफी देर बाद ललित किसी तरह उठा और लड़खड़ाते हुए दरवाजा खोलते ही बेहोश हो गया। पड़ोसियों ने दीपिका व ललित को जिला अस्पताल पहुंचाया। बीडी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलएमएस रावत ने बताया जांच में पता चला कि दीपिका व ललित अंगीठी की गैस लगने के कारण कमरे में ही बेहोश हो गए थे। गैस के कारण दीपिका के गर्भ में पल रहे आठ माह के बच्चे की मौत हो गई है। दीपिका की स्थिति अब भी गंभीर है इसलिए उसे निगरानी में रखा गया है। महिला के पति को अस्पताल से छुट्टी दे दी है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page