नदी में गिरी कार 4 की मौत

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर-घरमघर हाईवे पर भाटनीकोट कफलखेत के पास एक कार असंतुलित होकर पुंगर नदी में गिर गई। इस हादसे में तीन भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना की प्राथमिक जांच में चालक को झपकी आना हादसे की वजह माना जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह करीब पांच बजे बागेश्वर जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर पहले भाटनीकोट स्थिति कफलखेत के पास एक ऑल्टो कार असंतुलित होकर पुंगर नदी में गिर गई। हादसे में कपकोट विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जुनायन के ढोलागढ़ तोक निवासी 25 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र हरीश राम, उसका सगा भाई 20 वर्षीय दीपक कुमार, 24 वर्षीय कैलाश राम पुत्र देव राम और कार चला रहे वड्यूड़ा सनेती गांव निवासी 26 वर्षीय कमल प्रसाद पुत्र लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक कमल प्रसाद नीरज और दीपक की बुआ का बेटा था। दीपक कक्षा 11 का छात्र था, जबकि अन्य दोनों भाई श्रमिक बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और अग्निशमन अधिकारी गोपाल रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारों शव नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। बताया जा रहा है कि गांव में होने वाली पूजा के लिए चारों युवक बागनाथ मंदिर में स्नान के लिए आ रहे थे। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि कार में पूजा आदि का सामान

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page