काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को एक निजी घरेलू एयरलाइन का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद गिर गया और उसमें आग लग गई। विमान में कुल 19 लोग सवार थे, जिनमें से एक बच्चे और महिला सहित 18 लोगों की मौत हो गई तथा पायलट घायल हो गया।
अधिकारियों के अनुसार, पूर्वाह्न करीब 11 बजे सौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घटनास्थल के फुटेज में विमान आग लगने से पहले तेजी से रनवे पर दौड़ता दिखाई दे रहा है। अधिकारियों के अनुसार, मरने वालों में 16 तकनीकी कर्मी, एक बच्चा और एक महिला शामिल है। एक तकनीकी कर्मी अपने बच्चे और पत्नी के साथ विमान में सवार था। स्थानीय मीडिया के अनुसार, 21 साल पुराने बमबॉर्डियर सीआरजे200 विमान को नियमित रखरखाव सेवा के लिए पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ले जाया जा रहा था। प्लेन में मौजूद लोग कंपनी का टेस्टिंग स्टाफ था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें