नैनीताल आये दो भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत

ख़बर शेयर करें

नैनीताल घूमकर लौट रहे गोरखपुर यूपी के पर्यटकों की कार कालाढूंगी के समीप प्रिया बैंड पर अनियंत्रित होकर 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिहार चुनाव में भाजपा ने लोकतांत्रिक मूल्यों को किया है तार तार, कांग्रेसी नेता मनोज शर्मा

जानकारी के अनुसार गोरखपुर के राजेंद्रनगर द्वारिकापुरी से एक परिवार के सात लोग शुक्रवार को नैनीताल घूमने आए थे। मूलरूप से परिवार सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा क्षेत्र के सवाडांड़ गांव का रहने वाला है। रविवार देर रात सभी अपनी कार से लौट रहे थे। नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर प्रिया बैंड के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। देर रात खाई में कार की लाइट जलती देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस व आपदा प्रबंधन विभाग को दी। इनके साथ अग्निशमन विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रात करीब 12 बजे हुए हादसे में लोगों को बचाने के लिए सुबह तक रेस्क्यू चलता रहा। मल्लीताल कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि कार सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से निकाला जा सका। तब तक राहुल श्रीवास्तव (27) व राजीव (25) दोनों पुत्र प्रेमचंद्र श्रीवास्तव की मौत हो चुकी थी। घायलों में आकाश श्रीवास्वत पुत्र अरविंद श्रीवास्तव, प्रेमचंद्र श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, शालू श्रीवास्तव, मिष्टी श्रीवास्तव (3) पुत्री राहुल श्रीवास्तव

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page