छात्रसंघ अध्यक्ष की नदी में डूबने से मौत

ख़बर शेयर करें

चम्पावत डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की लधिया नदी के तेज प्रवाह में बहने से मौत हो गई। वह परिवार के साथ हल्द्वानी से चम्पावत आ रहे थे। आकस्मिक मौत से परिवार सदमे में है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम मुड़ियानी चम्पावत निवासी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल महरा। (37) पुत्र दीवान सिंह महरा अपने परिजनों के साथ हल्द्वानी से कार में चम्पावत आ रहे थे। चल्थी की लधिया नदी के पास वह कार से उतरे और स्नान करने लगे। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के तेज प्रवाह की चपेट में आ गए। निर्मल को डूबता देख उनकी पत्नी सोनम ने शोर मचाकर मदद मांगी। वहां मौजूद लोगों ने निर्मल को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। डॉ़ आफताब आलम ने बताया कि निर्मल की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो गई थी।

कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बताया कि मृतक की दो बेटियां हैं।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page