सैल्फी लेना कई बार जानलेवा हो सकता है। इस बात को नकारते हुवे हम सैल्फी के लिए कुछ भूली गुजरने को तैयार रहते हैं। यहां केदारनाथ यात्रा पर जा रहे युवक की सेल्फी लेने के दौरान देवप्रयाग तोता घाटी में गहरी खाई में गिरने से मौत हो गयी । युवक अपने दो दोस्तों के साथ दिल्ली से केदारनाथ यात्रा के लिए पहुंचा था । रविवार सुबह करीब सात बजे ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग स्थित तोताघाटी में 29 वर्षीय मिंटू पुत्र दिलीप मंडल निवासी प्रहलादपुर दिल्ली कैंट का पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया । करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे चट्टटानों के बीच गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी । सूचना पर थाना देवप्रयाग के एसएसआई अनिरुद्ध मैंठानी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम सहित घटना स्थल पहुंचे । जहां काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को खाई से निकाला गया । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । पुलिस द्वारा मृतक के दोस्तों रवि सेठ उम्र 24 वर्ष व अंकित मेहतो 19 वर्ष से घटना के बारे में पूछ ताछ की गयी । जिसमें उन्होंने बताया कि तीनों दोस्त शनिवार रात अपनी कार से दिल्ली से केदारनाथ के लिए निकले थे । आज जब
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें