पहाड़ में जीवनरक्षक दवाइयों पर महंगाई की मार, इन दवाओं के दाम बढ़े

ख़बर शेयर करें

बीपी शुगर समेत कई अन्य जरूरी दवाओं के दामों में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी

भवाली। महंगाई का असर दवाओं पर भी पड़ने लगा है। माह भर के भीतर ही बीपी शुगर समेत जरूरी दवाओं के दाम 20 फीसदी तक बढ़ गए है। जिससे आम जनता पर मंहगाई की दोहरी मार पड़ रही है।


शुगर एवं बीपी के मरीजों के इस्तेमाल में आने वाली दवा समेत जरूरी दवाओं की कीमत में 20 फीसदी तक बढ़ गई है। एक ओर खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे है। वहीं अब दवाओं के दामों में 20 फीसदी बढ़ोतरी होने से आम आदमी की जेब ढीली हो रही है। अन्य जीवन रक्षक दवाएं ऐसी भी हैं, जिसे मरीजों को लंबे समय तक खाना पड़ता है। ऐसे मरीजों पर लगातार आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। दवाएं मंहगी होने से मरीज समेत तीमारदार परेशान है। रामगढ़, नाथुवाखान, मुक्तेश्वर के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए दवा लेना पहाड़ तोड़ना जैसा हो गया है। मरीज 40 किमी दूर से अस्पताल फिर मेडिकल स्टोर से दवा लेजाने तक हजारों रु खर्च हो रहे हैं। जिससे गरीब तबके को महंगाई का बोझ झेलना पड़ रहा है।

दवा दाम पहले अब

नेक्सोवास 10 एमजी 155 170

नेक्सोवास 94 112

ओल्मिसार 20 एमजी 118 129

मैक्सार्ट एच 52 59

महंगाई के चलते इन दिनों बीपी, शुगर समेत सभी प्रकार की दवाओं के दाम 20 फीसदी तक बढ़ गये है। इससे मरीजों को आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। ग्रामीण मरीज को दूर दराज से आकर चार गुना देना पड़ रहा है।

संदीप सिंह बोहरा, मेडिकल स्टोर संचालक भवाली

बीपी सुगर सहित कुछ दवाओं के दामों में बढ़ोतरी हुई है। दाम बढ़ने से गरीब लोगो पर बोझ बड़ा है। लोग पहले एक महीने की दवा लेकर जाते थे, अब वही लोग हफ्ता 15 दिन की दवा ले जा रहे हैं।

खजान कपिल, मेडिकल स्टोर संचालक

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page