सड़क किनारे मिला युवक का शव

ख़बर शेयर करें

युवक का सड़क किनारे शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। शव सुयालबाड़ी से करीब 15 किलोमीटर पहले मोना रोड पर बैरोली (दियारी) ग्राम के पास सड़क के एक ओर पड़ा था। शव की शिनाख्त बैरोली गांव के टैक्सी चालक ​स्पर्श सिंह जीना के रूप में हुई है। यह हत्या है या सड़क दुर्घटना मामले को लेकर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  डोब ल्वेशाल में प्रधान प्रत्याशी पुष्पा देवी ने दिखाई ताकत, भारी समर्थन दे रहे ग्रामीण

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार सुबह करीब 9 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मोना रोड पर ग्राम बैरोली के निकट एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलने चौकी इंचार्ज गोविंदी टम्टा, कांस्टेबल तारा कम्बौज पहुंचे। शव की मौके पर शिनाख्त ग्राम बैरोली, पोस्ट ​आफिस दियारी निवासी स्पर्श सिंह जीना उम्र 34 वर्ष पुत्र किसन सिंह जीना के रूप में हुई।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page