हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां खेतों के पास एक कट्टे में 10 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृत बच्चा बटाई पर खेती करने वाले प्रवासी मजदूर का बेटा था, जो सोमवार दोपहर 12 बजे से लापता बताया गया था। मंगलवार सुबह खेतों में काम कर रहे लोगों ने कट्टे से आ रही दुर्गंध के आधार पर इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला गला घोंटकर की गई हत्या का है, हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। इस जघन्य अपराध से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें