भवाली में डीसीजी सुशील शर्मा के साथ युवकों ने की मारपीट, पुलिस को सौपी तहरीर

ख़बर शेयर करें

भवाली में डीसीजी सुशील शर्मा को युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। चोट लगने से उन्हें अस्पताल लाया गया। जिसके बाद देर रात पुलिस को तहरीर सौपी। रामगढ से लौटते वक्त डीसीजी सुशील शर्मा की कार को सामने से आ रही कार से टकरा गई। वही टक्कर के बाद कार सवार ने उनके साथ मारपीट कर दी। जिससे उनके नाक में चोट आई है। घटना से सभी अधिवक्ताओं में काफी रोष है। देर रात सुशील शर्मा अधिवक्ताओं संग भवाली कोतवाली में रहे।


पुलिस जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम डीसीजी सुशील शर्मा ड्राइवर हेमू व विपिन जोशी के साथ रामगढ से लौट रहे थे। तभी कहलक्वीरा के पास उनकी कार को सामने से आ रही कार संख्या यूके 01 सी 8018 से टकरा गई। वही टक्कर के बाद कार से पांच से 6 लोग बाहर उतरे और उनके साथ गालीगलौच करने के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उनकी नाक में चोट आई। वही सुशील कुमार ने उक्त युवकों पर तमंचा दिखाने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। घायल अवस्था मे डीसीजी पुलिस को घटना की सूचना दी। वही स्थानीय अधिवक्ता भी मौके पर पहुँच गए। और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहाँ चिकित्सको ने उनको प्राथमिक उपचार दिया। जिसके बाद उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। वही सीओ भवाली नितिन लोहनी ने बताया कि कहलक्वीरा के पास दो कारो की भिंड़त हुई। जिसमें एक कारण डीसीजी सुशील शर्मा की थी। एक्सीडेंट का बाद डीसीजी क साथ मारपीट हुई है। तहरीर के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बार अध्यक्ष नीरज साह, शिवांशु जोशी, भगवत प्रसाद, पंकज आर्य, कमल चिलवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page