डांस फीवर 2025 में चमके पहाड़ के सितारे, मन्नया बनीं ‘मिस पहाड़न’, संतोषी को मिला मिसेज पहाड़न का खिताब’

ख़बर शेयर करें

डांस फीवर 2025 में चमके पहाड़ के सितारे, मन्नया बनीं ‘मिस पहाड़न’, संतोषी को मिला मिसेज पहाड़न का खिताब’
हल्द्वानी। वूमेन क्लब ऑफ उत्तराखंड द्वारा डांस फीवर 2025 प्रतियोगिता का भव्य आयोजन ऊंचापुल स्थित श्रीराम वाटिका बैंकेट हॉल में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दर्जा मंत्री रेनू अधिकारी रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  अनियंत्रित होकर पलटी बस, युवती की मौत 20 घायल

वूमेन क्लब की अध्यक्ष मोनिका शर्मा ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य शोषित व वंचित बच्चों को प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को मंच देना है। कार्यक्रम में ‘मिस पहाड़न’ और ‘मिसेज पहाड़न’ जैसी प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण रहीं, जिनमें प्रतिभागियों ने शानदार रैंप वॉक और प्रस्तुतियां दीं।

मुख्य विजेता इस प्रकार रहे:
मिस पहाड़न 2025 का खिताब 9 वर्षीय ’मन्नया’ ने अपने नाम किया।
मिसेज पहाड़न 2025 का खिताब संतोषी गुरुरानी को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने सभी नगर निकायों व नगर निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश

’मिस पहाड़न श्रेणियों में अन्य विजेताएंः
’ चुबुलीः श्रेषि जोशी
’ स्टाइल आइकनः तनु मेहता
’ रेडिंट स्माइल- ममता बिष्ट
’ ड्रेस दिवाः सोनाक्षी
’ उभरता सिताराः प्रभा आर्य

’मिसेज पहाड़न श्रेणियों में अन्य विजेताएंर:
’ केयरफुलः मंजू जोशी
’ कॉन्फिडेंटः गंगा रावत
’ परफेक्ट हेयरस्टाइलः भावना खाती
’ स्पार्किंग आईजः भूमिका अग्रवाल
’ फोटोजेनिकरू रूपाली मेलकानी

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक::दुधमुंहे बच्चे को खाई में फेंककर उसकी हत्या कर दी

इस प्रतियोगिता में भूमिका भंडारी और प्रियंका जोशी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी श्वेता पंत ने निभाई। अंत में सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि रेनू अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page