रामगढ़ में आपदा में नुकसान होने से कृषि विभाग के चैक डेम ने बचाया

ख़बर शेयर करें

भवाली। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश ने तल्ला रामगढ़ के लोगो की नीद हराम कर दी थी। लेकिन बुधवार को मौसम साफ रहने से ग्रामीणों ने सांस ली है। ग्राम प्रधान बसंत लाल साह, महेंद्र सिंह मेहरा, गणेश दरमवाल, भानु प्रताप सिंह, मुदित जोशी, विमल पाण्डे, दीपांशु सेन ने बताया कि लगातार हुई बारिश ने पिछले साल अक्टूबर में हुई आपदा की याद दिला दी। लेकिन इस बार कृषि विभाग की तोक खोया से लेकर तल्ला रामगढ़ तक बनाये गए रिटर्निंग वाल व चेक डेम से बाजार की तरफ नदी का बहाव नही आया। जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। भू कटाव व भूस्खलन होने से बच गया। सभी ने कृषि विभाग का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बड़े हादसे को रोकने के लिए नदी के रुख को सही कड़ने की सख्त जरूरत है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page