दबंगई::तस्कर तमंचे दिखाकर छुड़ा ले गए बाइक

ख़बर शेयर करें

अब तस्करों ने नया फंदा अपना लिया है। वन प्रभाग की बरहैनी रेंज के जंगल में सागौन की लकड़ी चोरी कर ले जा रहे आरोपी वन कर्मियों से ही भिड़ गए। उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। साथ ही तमंचे के बल पर वन कर्मियों को धमकाते हुए पकड़ी गई बाइकों को छुड़ा ले गए। मामले में पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

महौला अनुभाग बरहैनी रेंज के वन उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह जीना ने थाने में दी तहरीर में कहा कि जोगेंद्र सिंह पुत्र टहल सिंह निवासी हरिपुरा हरसान बाजपुर, मलकीत सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी बीरपुरी बाजपुर, सूरज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी थापा नगला बाजपुर, प्रकाश पुत्र भजन सिंह निवासी हरसान बाजपुर एवं दो अन्य व्यक्ति मोहला प्लॉट नम्बर 2 से मोटर साइकिलों पर सागौन के गिल्टे चोरी कर ले जा रहे थे। सूचना मिलने पर वन कर्मियों ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो ये सागौन के गिल्टे गिराकर भाग निकले। कुछ बाइकों को पकड़ लिया गया। आरोपी फिर वापस लौटकर आए और वन कर्मियों के साथ गाली-गलौज, मारपीट तक करने लगे। तमंचे के बल पर पकड़ी गई बाइकों को छुड़ा ले गए। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page