डे केयर में गोलीबारी से 24 बच्चों सहित 37 की जान गई

ख़बर शेयर करें

पूर्वोत्तर थाईलैंड के एक डे केयर सेंटर में एक पूर्व पुलिसकर्मी ने गुरुवार को गोलीबारी की। इसमें 37 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। मारे गए लोगों में 24 बच्चे हैं। वारदात को नोंग बुआ लाम्फू शहर में अंजाम दिया गया। प्रधानमंत्री प्रयुथ चान ओचा ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद::नवम्बर में थी बेटी शादी बाखली के साथ सारा सामान जला

अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने घर जाकर पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा, हमलावर मादक पदार्थ से जुड़े मामले में पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया था। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि डे केयर (दिन में बच्चों की देखरेख करने वाला केंद्र) के कर्मी ने जब बंदूकधारी हमलावर को देखा तो उसने दरवाजा बंद कर लिया, लेकिन हमलावर गोली चलाते हुए अंदर दाखिल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर लगेगी रोक

हैंडगन, शॉटगन और चाकू का इस्तेमाल प्रत्यक्षदर्शी पैसल ने बताया कि हमलावर ने हमले में हैंडगन, शॉटगन और चाकू सहित कई हथियारों का इस्तेमाल किया। कित्तीप्रफा ने बताया कि हमलावर ने मुख्य रूप से 9 एमएम पिस्तौल का इस्तेमाल किया जिसे उसने खुद खरीदा था। उन्होंने कहा, हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। हमले का पहला दिन है और हमारे पास विस्तृत जानकारी नहीं है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page