नैनीताल में कार्यरत एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। कर्मचारी के परिजनों को सूचित कर पुलिस ने शव मोर्चरी में रख दिया है।
जानकारी के मुताबिक राज्य अतिथि गृह में कार्यरत कर्मचारी मोहन राम अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिला l
बीते रविवार मोहन राम ने अपनी रात 10 बजे तक ड्यूटी की। जिसके बाद वह सोने के लिए अपने कमरे में चला गया। जब सोमवार दोपहर में स्टाफ ने उसको बुलाने के लिए कहा तो उसने दरवाजा नहीं खोला। काफी प्रयासों के बाद भी जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो एक युवक ने किसी तरह कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर गया तब जाकर कमरे का दरवाजा खोला वहां देखा तो मोहन राम बिस्तर पर बेसुध पड़ा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने 112 के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और तत्काल उसे बीडी पांडे अस्पताल ले आई जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि मृतक के मुँह से खून निकला था। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। मंगलवार को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

